टीडीएस वायरलस संवाददाता टुनटुन सिंह: गोपालगंज में 9वीं की छात्रा से चाकू की नोक पर 5 बार रेप करने का मामला ‘सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने छठी बार रेप करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने के बाद वह भाग गया।
Rape of Janvi Mishra का बयान
इस घटना के बाद जानवी मिश्रा पीड़िता ने विजयीपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानवी मिश्रा ने बताया, ’26 अगस्त को उसकी मां उर्मिला देवी, नानी की तबीयत खराब होने पर मामा के घर गई थी।’ इसी बीच आरोपी मेरे घर में घुस गया।’
उसने चाकू दिखाकर रेप करने ‘का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने के बाद वह फरार हो गया। जानवी मिश्रा ने आवेदन में बताया है कि आरोपी पहले भी उसके साथ 5 बार रेप कर चुका है। वह उसे पिछले 6 महीने से परेशान कर रहा था। आरोपी कहता- मुझसे बात करो नहीं तो मम्मी-पापा को मार दूंगा
Rape of Janvi Mishra – पीडित जानवी मिश्रा ने बताया, ‘आरोपी 28 फरवरी 2025 से मेरा पीछा कर रहा था। जब भी में स्कूल के लिए घर से निकलती तो वो मुझे रास्ते में परेशान करता था। वो जबरदस्ती मुझसे फोन पर बात करने के लिए कहता था।’ मेरे मना करने पर वो चाकू दिखाकर कहता था, तुम मुझसे बात करो नहीं तो तुम्हारे मम्मी-पापा को जान से ‘मार दूंगा। इसके बाद मैं मां को सब कुछ बताई। मां उर्मिला देवी ने उसके परिवार के लोगों से ‘शिकायत की। कुछ दिन तक मामला शांत रहा, लेकिन फिर वह परेशान करने लगा। इसके बाद वह मेरे घर तक पहुंच गया। उसका घर मेरे घर से 50 मीटर की दूरी पर है।
Rape of Janvi Mishra – जानवी मिश्रा अपने घर मे मां के साथ अकेली रहती हूं। मां जब भी कही बाहर जाती थी, तो वह मेरे घर पहुंच जाता था। चाकू दिखाकर मेरे साथ म गलत काम करता था।
जानवी मिश्रा ने बताया, पिछले 24 अगस्त को भी मेरे घर पहुंचा और चाकू दिखाकर गलत काम किया। वह पहले भी मेरे साथ 5 बार रेप कर चुका है, लेकिन पूरा परिवार डर से चुप रहा। क्योंकि वह सबको जान से मार देने की धमकी देता।
Rape of Janvi Mishra, छठी बार 26 तारीख को भी घर आया और चाकू का भय दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मेरे शोर मचाने पर वह भाग गया। जाते-जाते उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से मेरा स्कूल जाना छूट गया। मेरी पढ़ाई बंद हो गई है। मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

विजयीपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया, Rape of Janvi Mishra पीड़िता के बयान पर 29 अगस्त को केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया, आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है!