Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle
---Advertisement---

Durga Puja fair Gopalganj: गोपालगंज मेले मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 200 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात

On: September 10, 2025 2:18 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपलगंज, टीडीएस वायरलस संवाददाता टुनटुन सिंह : गोपलगंज जिले में दुर्गापूजा मेला 2025 (Durga Puja Fair Gopalganj) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि 29 सितंबर से दुर्गापूजा मेला शुरू होगा। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। 200 से अधिक दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

Durga Puja Fair Gopalganj: सुरक्षा पर प्रशासन सख्त

गोपलगंज शहर और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख पूजा पंडालों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। मुख्य चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। शहर में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। पूजा पंडालों के आसपास बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुरुष और महिला पुलिस बल के साथ-साथ सादे कपड़ों में जवान भी मौजूद रहेंगे।

Durga Puja Fair Gopalganj

जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। Durga Puja Fair Gopalganj – अफवाह और उपद्रव फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, दुर्गापूजा मेले के दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

Durga Puja fair Gopalganj
दुबई के बुर्ज़ खलीफा जैसे पंडाल – गोपलगंज दुर्गापूजा पंडाल

ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफर की मदद से लगातार निगरानी होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस की नजर रहेगी।उपद्रवियों की पहचान और कार्रवाई के लिए सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य किया गया है। डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि “दुर्गापूजा मेला 2025 में सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर चाक-चौबंद रहेगी।”

Durga Puja Fair Gopalganj – पूजा समितियों को मिले निर्देश

प्रत्येक पूजा समिति को कम से कम 40 स्वयंसेवक तैनात करने होंगे। स्वयंसेवकों को विशेष ड्रेस कोड और परिचय पत्र दिया जाएगा। पंडाल में आने-जाने के लिए प्रवेश और निकास द्वार सुगम बनाए जाएंगे। प्रसाद वितरण के लिए सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

Durga Puja fair Gopalganj
दुर्गापूजा मेला गोपालगंज 2025 – img

प्रशासन ने साफ कहा है Durga Puja Fair Gopalganj कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Durga Puja fair Gopalganj – गौरतलब है कि वर्ष 2023 के दुर्गापूजा मेले में भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद 2024 में राजा दल पूजा समिति ने पंडाल नहीं बनाया था। लेकिन इस साल फिर से राजा दल का भव्य और आकर्षक पंडाल तैयार हो रहा है। Durga Puja Fair Gopalganj – प्रशासन ने विशेष रूप से राजा दल पूजा पंडाल और अस्पताल चौक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और वन-वे नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

गोपालगंज मे दुर्गा पूजा 2025 भारत में 28 सितम्बर 2025 (रविवार) से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) तक प्रशस्त की जाएगी। इसके प्रमुख तिथियाँ इस प्रकार हैं:

  • महाषष्ठी — 28 सितम्बर 2025 (रविवार)
  • महासप्तमी — 29 सितम्बर 2025 (सोमवार)
  • महाअष्टमी — 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार)
  • महानवमी — 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
  • विजयदशमी — 2 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)

गोपालगंज मे दुर्गा पूजा ही, कलैंडर के अनुसार पर्व-पूर्व प्रारंभिक अनुष्ठानों (जैसे महालय) की शुरुआत 21 सितम्बर 2025 (रविवार) से हो जाएगी

सारांश तालिका – Durga Puja Fair Gopalganj:

तिथि (2025) दिन आयोजन / अवसर
21 सितम्बर रविवार महालय (पूजा की पूर्व तैयारी)
28 सितम्बर रविवार महाषष्ठी (दीदी उन्मेष)
29 सितम्बर सोमवार महासप्तमी
30 सितम्बर मंगलवार महाअष्टमी
1 अक्टूबर बुधवार महानवमी
2 अक्टूबर गुरुवार विजयदशमी (दीदी अस्‍थि विसर्जन)

 

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now