Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

बिहार के 4 मोस्ट वांटेड बदमाश दिल्ली में ढेर, एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक मारा गया | Delhi Encounter 2025

On: October 23, 2025 1:18 PM
Follow Us:
---Advertisement---

नई दिल्ली/टीडीएस वायरलस न्यूज़, – दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजधानी दिल्ली के रोहिणी (Rohadi) इलाके में बिहार (Bihar) के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। इस ऑपरेशन में कुख्यात गैंगस्टर रंजन पाठक (Gangestar Ranjan Pathak) सहित 4 बदमाश मारे गए।

Delhi Encounter 2025 – जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात करीब 2:20 बजे, बहादुर शाह मार्ग पर पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं,

जिसमें चारों अपराधी घायल होकर गिर पड़े। उन्हें डॉ. बीएसए हॉस्पिटल, (Dr. Basa Hospital) रोहिणी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Delhi Encounter 2025 मे मारे गए बदमाशों की पहचान, पुलिस ने बताया कि मारे गए चारों अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • रंजन पाठक (Ranjan Pathak) (25 वर्ष) – सीतामढ़ी, बिहार
  • बिमलेश महतो (Vimlesh Mahto) (25 वर्ष) – सीतामढ़ी, बिहार
  • मनीष पाठक (Manish Pathak) (33 वर्ष) – सीतामढ़ी, बिहार
  • अमन ठाकुर (Aman Thakur)  (21 वर्ष) – करवाल नगर, दिल्ली

Delhi Encounter 2025 – इन सभी पर हत्या, रंगदारी, और अपहरण जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। रंजन पाठक बिहार में एक सक्रिय गिरोह का सरगना था, जिसकी तलाश बिहार पुलिस को लंबे समय से थी।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) के सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस से मिली इनपुट के आधार पर यह जॉइंट ऑपरेशन प्लान किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजन पाठक और उसका गैंग दिल्ली में बड़ी वारदात की तैयारी में है।

इसके बाद दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने रात में ट्रैप लगाकर इन अपराधियों को घेर लिया।

Delhi Encounter 2025
Delhi Encounter Photo – Ranjan Pathak

Delhi Encounter 2025 – एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरे रोहिणी इलाके को सील कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Delhi Encounter 2025 – बिहार पुलिस (Bihar Police) के अनुसार, रंजन पाठक (Ranjan Pathak)  गैंग सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और मोतिहारी (Sitamadhi, Muzzfarpur, Gopalganj, Motihari) में सक्रिय था और हाल के महीनों में उसने दिल्ली (New Delhi) में भी अपना नेटवर्क फैला लिया था।

Delhi Encounter 2025

Police (पुलिस) का कहना है कि यह गैंग ऑनलाइन रंगदारी वसूली और हाई-प्रोफाइल अपहरण योजनाओं में शामिल था।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now