Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

शराब बेचने का विरोध करने वाले नीरज कुमार (22) वर्ष की चाकू गोदकर हत्या, Gopalganj Local news 2025

On: October 28, 2025 4:54 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज मर्डर न्यूज़: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj Zile) जिले में सोमवार (Monday) देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के बंजारी पोखरा (Banjari Pokhra) के पास बाइक सवार एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले इलाके में शराब बेचने का विरोध किया था। इसी पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की वारदात से सनसनी – Gopalganj Local news 2025 | गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी नीरज कुमार मांझी (Niraj Kumar Manjhi) (22 वर्ष) सोमवार शाम सब्जी खरीदने के लिए शहर (City) गया था।

वापसी के दौरान बंजारी पोखरा के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसकी बाइक रोक ली। चंद मिनटों में कहासुनी झगड़े में बदल गई और बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से नीरज पर हमला कर दिया।

पास के लोगों ने खून से लथपथ हालत में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, नीरज कुमार ने कुछ समय पहले अपने इलाके में शराब बिक्री का विरोध किया था। इस कारण उसका विवाद कुछ स्थानीय अपराधियों से हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे और उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया।

Gopalganj Local news 2025 | एक चश्मदीद ने बताया, नीरज ने उन्हें इलाके में शराब बेचने से मना किया था। उसी बात का बदला लेने के लिए उन्होंने मौका देखकर हमला कर दिया।

गाँव में तनाव, परिवार में मातम Gopalganj Local news 2025 – हत्या की खबर फैलते ही चैनपट्टी गांव (Chainpatti Gaw) और आसपास के इलाके में तनाव फैल गया।

नीरज कुमार (Niraj Kumar) के घर में रोना धोना मचा हुआ है परिजन अस्पताल परिसर में रो-रोकर बेहाल हो गए। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।

गोपालगंज पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की पहचान तय – Gopalganj Local news 2025 | घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार (Sadar SDPO Pranjal Kumar) और नगर थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से अहम सबूत एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है।

Gopalganj Local news 2025

Gopalganj Local news 2025 | एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने कहा — हत्या के पीछे पुराना विवाद और अवैध शराब कारोबार से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी

Pratibha Kumari

प्रतिभा कुमारी – 12वीं की छात्रा और वायरल न्यूज़ व देश-दुनिया श्रेणी की कंटेंट राइटर, जो पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं। Pratibha Kumari

Join WhatsApp

Join Now