Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj Cyber Crime News: गोपालगंज में साइबर ठगी करने वाला, युवक गिरफ्तार

On: August 2, 2025 5:23 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज साइबर ठगी | Gopalganj Cyber Crime News

ब्रेकिंग न्यूज टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पकड़ी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामपुर बंगरा गांव निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 83 आधार कार्ड और 3 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।

Gopalganj Cyber Crime News

कुछ दिन पहले पकड़ी गांव (Village) की अफरीना खातून के बैंक खाते से अवैध रूप से रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

Gopalganj Cyber Crime News
Ravi Kumar Cyber Fraud – पुलिस हिरासत मे फोटो

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रवि कुमार खाली पड़े बैंक खातों को कुछ रुपए में खरीदता था। इसके बाद साइबर फ्रॉड के जरिए ठगी की गई राशि इन्हीं खातों में ट्रांसफर कराता था। बाद में वह नकद पैसे निकाल लेता था।

पंजाब पुलिस भी Gopalganj Cyber Crime में थी शामिल:

साइबर ठगी के इन मामलों में पंजाब में भी प्राथमिकी दर्ज है। इसी वजह से पंजाब पुलिस की टीम भी जांच में शामिल थी। दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई:

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य साइबर ठगी मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़ी और भी बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं।

गोपालगंज में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कई अन्य ठगी के मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Gopalganj Cyber Crime News: गोपालगंज में साइबर ठगी करने वाला, युवक गिरफ्तार”

Leave a comment