Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में 2 शराब तस्कर (Gopalganj liquor smuggler) गिरफ्तार, मेडिकल के दौरान हथकड़ी सरकाकर एक फरार

On: October 20, 2025 6:31 PM
Follow Us:
---Advertisement---

टीडीएस वायरलस न्यूज़: गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन मेडिकल जांच के दौरान एक तस्कर हथकड़ी सरकाकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया

इस घटना के बाद पुलिस (Police) महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार तस्कर की तलाश में जुटी हैं।

Gopalganj liquor smuggler – यह मामला गोपालगंज जिले (Gopalganj District) के विजयीपुर थाना क्षेत्र के भिंगारी चेकपोस्ट का है। उत्पाद विभाग की टीम शराब विरोधी अभियान के तहत चेकिंग कर रही थी।

उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका गया। जांच के दौरान पता चला कि दोनों ने अपने शरीर पर टेप की मदद से शराब की बोतलें छिपा रखी थीं

दोनों युवकों के पास से कुल 4.5 लीटर (375 एमएल की 12 बोतलें) विदेशी शराब बरामद की गई।
टीम ने शराब और बाइक जब्त कर ली और दोनों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • रविरंजन कुमार (Raviranjan Kumar) (25 वर्ष) — निवासी रतन चक, हथुआ थाना क्षेत्र
  • सूरज कुमार पासवान (Suraj Kumar Paswan) (21 वर्ष) — निवासी रतन चक, हथुआ थाना क्षेत्र

Gopalganj liquor smuggler – गिरफ्तारी के बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज लाया गया था। इसी दौरान एक आरोपी ने मौका पाकर हथकड़ी सरकाई और पुलिसकर्मी को चकमा देकर भाग निकला।

Gopalganj liquor smuggler
पुलिस ने जांच करते वक्त पकड़ा युवक का फोटो

घटना के बाद उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें फरार तस्कर (Gopalganj liquor smuggler) की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं उसके भागने में किसी अन्य व्यक्ति की मदद तो नहीं की गई।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now