ब्रेकिंग न्यूज़ हेडलाइन (Swadeshi Jagran manch america protest)
स्वदेशी जागरण मंच का अमेरिका विरोध प्रदर्शन: विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
गोपालगंज टीडीएस वायरल संवाददाता – स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को मोनिया चौक के पास अमेरिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मंच ने विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल न करने और स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए ‘स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ’ का नारा बुलंद किया।
Swadeshi Jagran manch america protest – गोपालगंज
मंच के नेताओं ने कहा कि भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और उद्यमियों के हितों की रक्षा जरूरी है। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर 50% शुल्क को अनुचित बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान का समर्थन किया।

प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला और विदेशी वस्तुओं को जलाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और आम नागरिक मौजूद रहे।
गोपालगंज Swadeshi Jagran manch america protest मे प्रमुख उपस्थित लोग:
मुकुल शर्मा (प्रांत प्रचार प्रमुख), अनूप दुबे (जिला संगठन मंत्री), राजन तिवारी, चंचल बरनवाल, आनंद मोहन पांडेय, राकेश, शैलेश सिंह, टुन्ना पांडेय, विकास आर्या, प्रिंस कलवार, अनीश कुमार, हरिओम राय, रोहित जयसवाल, आकाश गोयल, अश्वनी सोनी, विवेक कुमार सूरज, रितिक पांड़ित, विकी कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता, अभिषेक कुमार, विकी सिंह, सुशांत सिंह, बजरंगी शर्मा, अमित कुमार, आशीष, युवराज समेत अन्य लोग शामिल रहे।
