Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Howrah Breaking News: गोपालगंज के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव बंगाल में गोली से ढेर

On: October 1, 2025 3:46 AM
Follow Us:
---Advertisement---

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) टीडीएस वायरलस न्यूज़ : दुर्गा पूजा के महाअष्टमी की रात हावड़ा शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिहार के गोपालगंज निवासी कुख्यात अपराधी सुरेश यादव Suresh Yadaw (55 वर्ष) की मंगलवार देर रात संध्या बाज़ार इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने सुरेश यादव को निशाना बनाया। जैसे ही वह बोन बिहारी बोस लेन से गुजर रहा था, हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

Howrah Breaking News
सुरेश यादव का प्रोफाइल फोटो

Howrah Breaking News – बंगाल के हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज की जांच की जा रही है और पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

बताया जाता है कि सुरेश यादव पर बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह गोपालगंज जेल में 7-8 साल तक सजा काट चुका था। आपराधिक प्रतिद्वंद्विता के चलते ही यह वारदात अंजाम दी गई मानी जा रही है।

Howrah Breaking News

दो साल पहले भी गोपालगंज में उस पर गोली चलाई गई थी, लेकिन तब Suresh Yadaw बच गया था। इस सनसनीखेज हत्या से हावड़ा और बिहार के गोपालगंज दोनों जगह दहशत का माहौल है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now