Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

रामलीला में पूनम पांडे (Punam Pandey) के मंदोदरी किरदार पर संत समाज नाराज, क्या है मामला?

On: September 21, 2025 7:13 AM
Follow Us:
---Advertisement---

नई दिल्ली, मनोरजन टुनटुन सिंह संवाददाता – देश की सबसे चर्चित लव कुश रामलीला (Luv Kush Ramlila 2025) इस बार विवादों में आ गई है। वजह है अभिनेत्री पूनम पांडे (Punam Pandey) को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार दिए जाने का ऐलान। साधु-संत समाज ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है और आयोजकों से किरदार बदलने की मांग की है।

रामलीला में पूनम पांडे (Punam Pandey) को मंदोदरी बनाने पर बढ़ा विवाद

नवरात्रि और दशहरा पास आते ही पूरे देश में रामलीलाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला में इस बार बड़े-बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं। लेकिन पूनम पांडे के मंदोदरी बनने की खबर सामने आते ही माहौल गरमा गया है।

साधु-संतों का कहना है कि मंदोदरी पंचकन्याओं (अहिल्या, कुंती, द्रौपदी, मंदोदरी और तारा) में से एक हैं और उनका चरित्र बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसे में पूनम पांडे को इस किरदार में लेना धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है।

संत समाज की आपत्ति – रामलीला की गरिमा बचाओ

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति) ने कहा – रामलीला हमारी आस्था का प्रतीक है। कलाकारों की पृष्ठभूमि और आचरण देखकर ही भूमिका तय करनी चाहिए। मंदोदरी जैसी पवित्र पात्र का गलत चित्रण नहीं होना चाहिए।

जगतगुरु बालक देवाचार्य (पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर) ने कहा मंदोदरी मर्यादा और पवित्रता की प्रतिमूर्ति हैं। उनका किरदार किसी भी तरह से विवादित चेहरों को नहीं देना चाहिए। रामचरितमानस के पात्रों की गरिमा बनाए रखना जरूरी है।

Punam Pandey – वहीं, महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज ने कहा कि पूनम पांडे अगर यह किरदार निभाती हैं और रामायण का अध्ययन करती हैं तो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आ सकता है। उन्होंने कहा – मैंने 2019 में राखी सावंत को भी बुलाया था और उन्होंने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। किसी कलाकार को धार्मिक मंच देने से उनके अंदर आध्यात्मिक परिवर्तन आता है। इसे विवाद की तरह नहीं, कला की तरह देखना चाहिए।

कम्प्यूटर बाबा का हमला – Punam Pandey मंदोदरी नहीं, शूर्पणखा का रोल दो

कम्प्यूटर बाबा ने इस फैसले पर सबसे कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने लायक नहीं हैं। अगर उन्हें लेना ही है तो शूर्पणखा का रोल दिया जाए। रामलीला समितियों को धर्म और संस्कृति की गरिमा समझनी चाहिए।

कब और कहां होगी रामलीला 2025?

यह विवादित लव कुश रामलीला लाल किला मैदान में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होगी। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें कई बॉलीवुड और टीवी कलाकार हिस्सा लेंगे।

Punam Pandey
Punam Pandey Instagram Profile – Pic

Delhi (दिल्ली) की ऐतिहासिक (History) लव कुश रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। संत समाज इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बता रहा है, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक कला प्रदर्शन मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आयोजक पूनम पांडे (Punam Pandey) का रोल बदलते हैं या रामलीला इसी विवाद के बीच मंचित होगी।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now