शाहरुख खान फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल, इलाज के लिए अमेरिका गए, अब यूके में ले रहे आराम
मुंबई | सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म ‘King’ की शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लगने से घायल हो गए। शुरुआती इलाज के लिए उन्हें अमेरिका ले जाया गया और अब वे यूके में परिवार के साथ आराम कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह चोट मामूली है और अभिनेता ठीक हो रहे हैं। हालांकि, इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। इस वजह से शाहरुख की श्रीलंका यात्रा भी टल गई है।
शाहरुख खान की पुरानी चोटों का इतिहास
शाहरुख खान पहले भी कई बार गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं: 2002 में फिल्म शक्ति की शूटिंग के दौरान पीठ में गंभीर चोट लगी थी।स्वदेश, डर, कोयला और रा.वन के सेट पर भी वे चोट का शिकार हुए थे। दूल्हा मिल गया, माई नेम इज़ खान के दौरान कंधे की चोट के लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
फिल्म ‘किंग’ (King Movie Update) में खास Actor का नाम जाने
निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद
शाहरुख खान – Shahrukh Khan
सुहाना खान – Suhana Khan (बड़ी स्क्रीन पर पहली बार)
दीपिका पादुकोण – Dipika Padukod
अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, अभय वर्मा यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है जिसमें पिता-पुत्री की केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।
