Gopalganj NH 27 Accident: गोपालगंज में NH-27 पर ट्रक ने भुजा दुकानदार को कुचला, मौके पर मौत

Gopalganj NH 27 Accident Near Bablu Petroleum –

गोपालगंज: सोमवार शाम नगर थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर बाबलू पेट्रोलियम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे भुजा दुकानदार को कुचल दिया। हादसे के बाद दुकानदार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Gopalganj NH 27 Accident
Gopalganj NH 27 Accident Near Bablu Petroleum – img

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनजारी गांव निवासी जंग बहादुर साह के रूप में हुई है। वह हाथगाड़ी लगाकर भुजा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक कुचायकोट से मोहम्मदपुर की ओर जा रहा था, तभी एनएच-27 पर बाबलू पेट्रोलियम के पास सड़क पार कर रहे जंग बहादुर साह को कुचल दिया।

Gopalganj NH 27 Accident
Gopalganj NH 27 Accident के बाद तुरत मौके पे पहुंची गोपालगंज पुलिस – img

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Internal Link : “Gopalganj Breaking News

External Link : (NH 27 accident Gopalganj

Related Posts

Leave a Comment