अभाविप गोपालगंज इकाई ने एक ही दिन में बनाए 2000 नए सदस्य,
गोपालगंज/टीडीएस वायरलस संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को अभाविप गोपालगंज इकाई ने शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में महासदस्यता अभियान चलाया और 1 ही दिन में 2000 नए सदस्य बनाए।

नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी अभाविप सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मना रही है। इस अभियान के तहत गोपालगंज जिले में 15,000 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी इकाइयों के कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं।
ABVP Membership Campaign – शामिल कार्यकर्त्ता
कार्यक्रम में विभाग संयोजक अनीश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिओम राय, आकाश गोयल, रोहित जयसवाल, कॉलेज मंत्री रितिक पंडित, आदित्य, संध्या सहित कई छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
ABVP Membership Campaign – अभाविप का कहना है कि यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत करेगा बल्कि छात्रों को शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज़ उठाने का अवसर भी देगा।