टीडीएस वायरलस संवाददाता न्यूज़ – दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस समर्थित NSUI को करारी शिकस्त दी है। इंस्टाग्राम पर 188K से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार Josyln Nandita Choudhary सोशल मीडिया की लोकप्रियता को वोट में बदलने में नाकाम रहीं।
Josyln Nandita Choudhary, जिन्हें सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील स्टार के रूप में जाना जाता है, को इस बार NSUI ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की सिफारिश पर Josyln को टिकट मिला। लेकिन उनकी ऑनलाइन फेमस पहचान जमीनी स्तर पर वोटों में तब्दील नहीं हो सकी।

चुनाव परिणामों में Josyln को सिर्फ़ 12,000 वोट मिले। वहीं ABVP प्रत्याशी आर्यन मान (Aryan Maan) ने भारी जीत दर्ज करते हुए करीब 16,000 वोटों के अंतर से उन्हें हरा दिया।
सोशल मीडिया बनाम ज़मीनी राजनीति – DU Election Result 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव परिणाम ने एक बार फिर यह साफ़ कर दिया है कि सोशल मीडिया की आभासी लोकप्रियता और ज़मीनी राजनीति में बड़ा फर्क होता है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होना जीत की गारंटी नहीं। ग्राउंड लेवल पर छात्र राजनीति में काम करना ही जीत का असली हथियार है।
ABVP की जबरदस्त जीत, NSUI की करारी हार
चुनाव परिणामों के बाद साफ़ है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP का दबदबा लगातार बरकरार है। NSUI ने सोशल मीडिया और ग्लैमर को हथियार बनाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने साफ़ संदेश दिया – उन्हें परिवारवाद पसंद नहीं। वे भ्रष्टाचार को नकारते हैं। वे देशविरोधी बयानों को सपोर्ट नहीं करते।
छात्रों ने DU Election Result 2025 यही दिखा दिया कि देश का Gen Z सिर्फ़ ऑनलाइन ट्रेंड से प्रभावित नहीं होता, बल्कि असल मुद्दों पर वोट करता है, ABVP की जीत और NSUI की हार ने कांग्रेस और राहुल गांधी की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या राहुल गांधी अब भी कहेंगे कि चुनावों में वोट चोरी हुआ?यहां तो चुनाव बैलेट पेपर से हुए हैं, यानी EVM का बहाना भी नहीं। यह साफ़ हो गया है कि देश के युवा अब कांग्रेस की राजनीति को नकार रहे हैं।
DU Election Result 2025 से बड़ा संदेश
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति का आईना माने जाते हैं। इस बार का नतीजा साफ़ बता रहा है कि आने वाले वक्त में देश की राजनीति में ABVP और भाजपा की पकड़ और मजबूत हो रही है, जबकि कांग्रेस और NSUI की पकड़ लगातार कमजोर पड़ रही है।
DU Election Result 2025
DU Election Result 2025 में ABVP की जीत सिर्फ़ एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि यह Gen Z की सोच का प्रतिबिंब है। सोशल मीडिया पर ग्लैमर और फॉलोअर्स से वोट नहीं मिलते, असली ताकत जमीनी जुड़ाव और विचारधारा में है।










