Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में पुलिस और CRPF ने निकाला फ्लैग मार्च, SP ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील

On: October 8, 2025 8:11 PM
Follow Us:
CRPF
---Advertisement---

गोपालगंज में पुलिस और CRPF का फ्लैग मार्च | विधानसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था | Gopalganj Election News 

Tds Virals, Gopalganj Election News Live: गोपालगंज में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस और CRPF ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। नगर थानाध्यक्ष परवीन प्रभाकर के नेतृत्व में यह मार्च शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना था, ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मार्च थाना चौक से शुरू होकर पुरानी चौक, कौशल्या चौक, जंगलिया मोहल्ला जैसे संवेदनशील इलाकों से होते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुआ।

SP अवधेश दीक्षित ने कहा – चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। CRPF और पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि मतदाता निर्भीक होकर वोट डाल सकें।

CRPF
गोपालगंज में पुलिस और CRPF का फ्लैग मार्च – img

गोपालगंज में पुलिस और CRPF का फ्लैग मार्च

पुलिस ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर CRPF की विशेष तैनाती की जाएगी और कानून व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now