Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

ABVP स्थापना दिवस: विकासार्थ विद्यार्थी ने किया महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई और पौधारोपण

On: July 13, 2025 5:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज, बिहार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला में छठे दिन ‘विकासार्थ विद्यार्थी (SFD)’ के बैनर तले शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस स्वच्छता और हरियाली अभियान में ABVP कार्यकर्ताओं ने न केवल सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान को भी गति दी।

ABVP स्थापना दिवस विकासार्थ विद्यार्थी ने किया महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई और पौधारोपण
ABVP स्थापना दिवस विकासार्थ विद्यार्थी ने किया महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई और पौधारोपण

प्रतिमा सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ महापुरुषों को सम्मान देना नहीं था, बल्कि युवाओं को राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित करना भी था। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के मुख्य स्थलों पर स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल जैसे महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई। इसके साथ-साथ जगह-जगह पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने की अपील भी की गई।

ABVP स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान SFD के जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से जोड़ना है। जल, जंगल, जमीन और जानवर, ये सब हमारी संस्कृति और प्रकृति की धरोहर हैं जिन्हें संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण, जल संरक्षण, और वनों की रक्षा जैसे मुद्दों पर ABVP का SFD विभाग लगातार कार्य करता आ रहा है। इस अभियान का मकसद केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि समाज के हर स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाना भी है।

इस अवसर पर ABVP के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नवीन सोलंकी ने कहा, “ABVP केवल शैक्षणिक हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। विकासार्थ विद्यार्थी छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाता है।”

कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य कार्यकर्ताओं में खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह, एग्रीविजन के प्रांत सह संयोजक अश्वनी सोनी, विभाग संयोजक अनीश कुमार, जिला संयोजक मंजीत राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हरिओम राय, रोहित जयसवाल, आकाश गोयल, SFD जिला संयोजक विवेक कुमार सूरज, कमला राय कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष तेजस्वी कुशवाहा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।

ABVP स्थापना दिवस, विकासार्थ विद्यार्थी, पौधारोपण अभियान, प्रतिमा सफाई
ABVP स्थापना दिवस, विकासार्थ विद्यार्थी, पौधारोपण अभियान, प्रतिमा सफाई

ABVP स्थापना दिवस

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और युवाओं को इन कार्यों के प्रति जागरूक करेंगे।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment