Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Child molestation Case: गोपालगंज मे 8 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी अधेड़ गिरफ्तार

On: August 17, 2025 7:26 PM
Follow Us:
---Advertisement---

ब्रेकिंग न्यूज गोपालगंज टीडीएस वायरल संवाददाता:

Child molestation Case 2025 गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बच्ची के साथ 50 वर्षीय अधेड़ ने छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। साथ ही फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Child molestation Case
आरोपी को गिरफ्तार कर के ले जाते पुलिस – img

पीडिता की मां ने आरोप लगाया कि, गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने उसकी 8 साल की बच्ची के साथ जबरन अश्लील हरकतें की गईं। साथ ही शारीरिक शोषण का प्रयास किया। घर लौटते समय आरोपी ने बहला-फुसलाकर बच्ची को रोका और लालच देकर छेड़छाड़ की।

Child molestation Case

घटना की सूचना मिलने पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर एसडीपीओ 2 सिधवलिया राजेश कुमार ने बताया कि, मामला संज्ञान में आते ही 24 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जी रही है और आगे की कार्रवाई जारी है|

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment