बच्चे ने भोजपुरी गाने पर किया ऐसा गजब का डांस, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा – Video
रामगढ़, टीडीएस वायरलस संवाददाता: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Disco Saksham Exclusive | भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gane)“भईनी हम बावरिया” पर इस बच्चे ने ऐसा गजब का डांस किया कि लोगों के होश उड़ गए। वीडियो देखकर दर्शक बोल उठे – “वाह… क्या ठुमके लगाए!”
यह वायरल (Viral) वीडियो Disco Saksham Video के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बच्चा रामगढ़ के Disco Saksham के पास का रहने वाला है।

बच्चे के पापा दुकान चलाते हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। वीडियो अब तक 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है और 100 मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुका है।
Disco Saksham Exclusive
लोग वीडियो को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं बल्कि Facebook और Instagram पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं। ईस छोटे स्टार को मिल रही लोकप्रियता देखकर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।








