नई दिल्ली – फिल्म ‘दंगल’ से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shekh) इन दिनों न सिर्फ अपने आगामी प्रोजेक्ट्स, बल्कि विजय वर्मा (Vijay Verma) संग लिंक-अप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। अफवाहें उड़ रही थीं कि गुस्ताख इश्क की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं, लेकिन फातिमा ने इन चर्चाओं को अपने ही अंदाज़ में साफ-साफ नकार दिया।
आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koe) के ट्रेलर लॉन्च पर किया बड़ा खुलासा
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के (Trailer) ट्रेलर इवेंट में जब फातिमा से इस लिंक-अप की अफवाहों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा:
“मैं सिंगल हूं। अच्छे लड़के होते ही नहीं यार… फिल्मों में दिखते हैं, रियल लाइफ में तो कहीं नहीं।”
उनका ये बयान सुनते ही इवेंट में मौजूद दर्शक और मीडिया हंस पड़े। उन्होंने आगे रिश्तों की परिभाषा पर भी खुलकर बात कीया: “जहां दो लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, विचारों को सुनते हैं, वहीं से रिश्ते की शुरुआत होती है। एक बेहतर साझेदारी वही है, जिसमें आप अपना अस्तित्व खोए बिना एक-दूसरे का साथ निभाते हैं।”
Gustakh Ishq (गुस्ताख इश्क) में साथ नजर आएंगे विजय-वातिमा

विभु पुरी द्वारा निर्देशित गुस्ताख इश्क में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की प्रोडक्शन कंपनी Stage 5 की तीसरी प्रस्तुति है।
तमन्ना (Tamnna) से ब्रेकअप के बाद विजय फिर चर्चा में, गौरतलब है कि विजय वर्मा इससे पहले Tamanna Bhatiya ( तमन्ना भाटिया ) के साथ रिलेशनशिप में थे, जिसकी पुष्टि खुद तमन्ना ने जून 2023 में Film Companion के साथ इंटरव्यू में की थी। हालांकि, मार्च 2025 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं। सूत्रों की मानें तो दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं।
फातिमा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Fatima Sana Shekh) फातिमा सना शेख इस समय दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ तैयार हैं:
- आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koe) – आर. माधवन के साथ, ओटीटी पर जुलाई के पहले सप्ताह में रिलीज़।
- मेट्रो…इन डिनो (Metro In Dino) – इसी महीने थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए भी तैयार।