Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

फसल क्षति का सरकार दे मुआवजा: माले नेता जीतेन्द्र पासवान ने Nitish Sarkar से की मांग

On: October 5, 2025 12:48 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज, टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज जिले में हो रही असमय भारी बारिश और कई क्षेत्रों में पानी की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों के इस दर्द को लेकर भाकपा (माले) नेता जितेंद्र पासवान ने Nitish Sarkar (नीतीश सरकार) से तत्काल फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है।

भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर-कुटिया पंचायत के छितौना, लाला बेलवा, मंझरिया, बभनौली, रामपुर छितौनी, वीरवट, बनकटा, वहीं भोरे प्रखंड के बसदेवा, सिसई, रकबा, कल्याणपुर, डोमनपुर, और कटेया प्रखंड के करकटहा, मिश्रौली, मझौलिया, बगही, गौरा गांवों में असमय भारी बारिश से धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

दूसरी ओर, कटेया, सहजनवा, भगवानपुर, भवानीछापर और बसहा जैसे इलाकों में पानी की कमी से फसल सूख रही है। इस तरह जिले के विभिन्न प्रखंडों में दोनों ही परिस्थितियों में किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है।

भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि गोपालगंज जिले के किसानों को इस बार दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कुछ इलाकों में अत्यधिक बारिश से धान के खेत डूब गए, तो कुछ में सूखा जैसी स्थिति बन गई। कई किसानों ने बताया कि उनकी पूरी मेहनत और निवेश बर्बाद हो गया है। अनेकों बार बाढ़ आई, लेकिन इस तरह की बारिश शायद ही कभी हुई हो,

Nitish Sarkar
Jitendra Paswan – किसानो के साथ

माले नेताओं ने कहा। – 3000 रुपये प्रति कट्ठा मुआवजे की मांग, इस स्थिति को देखते हुए भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया और भोरे विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह RYA राज्य अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि: Nitish Sarkar CM सरकार तत्काल प्रभाव से प्रति कट्ठा ₹3000 की दर से फसल क्षति मुआवजा दे।किसानों को राहत सामग्री, बीज और खाद की व्यवस्था भी की जाए।

Nitish Sarkar

माले नेताओं ने कहा कि सरकार को क्षेत्रवार सर्वेक्षण करा कर नुकसान का आंकलन करना चाहिए ताकि प्रभावित किसानों को समय पर सहायता मिल सके।

Nitish Sarkar – किसानों की चिंता करे, वरना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, RYA अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है। अगर स्थिति ऐसी ही रही, तो किसानों को दोहरी क्षति झेलनी पड़ेगी — एक तरफ पहले से बर्बाद फसल, दूसरी ओर कटाई में विलंब से और नुकसान।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now