गोपालगंज में दहेज के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला! सोने का बिस्किट और गाड़ी न देने पर दूल्हे के परिवार की हैवानियत
Gopalganj News | Bihar Crime News | Dowry Death Case | TdsVirals
टीडीएस वायरल न्यूज़ – गोपालगंज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। Gopalganj जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिवा दीपावली गांव (Dipa Dipawali Gaw) में दहेज के लालच में एक 18 वर्षीयप्रिया नवविवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला गया।
Gopalganj dowry murder – मृतका की पहचान प्रिया देवी, पति विकास सोनी (निवासी सिरसा दिघवा दुबौली) के रूप में हुई है। प्रिया की शादी महज 6 माह पहले ही धूमधाम से हुई थी। लेकिन ससुराल पक्ष को दहेज में सोने का बिस्किट और चारपहिया गाड़ी न मिलने पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
गला दबाकर जिंदा जलाया, फिर कमरे में ताला लगाकर भाग गए (Gopalganj dowry murder) – मृतका के परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम पहले प्रिया का गला दबाकर मारने की कोशिश की गई, फिर उस पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया।
Gopalganj dowry murder – हत्या के बाद कमरे में बाहर से ताला बंद कर दिया गया और मायके वालों को केवल “मौत की सूचना” दी गई। जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो उन्होंने अपने प्रिया बेटी का जला हुआ शव देखा जिसके ऊपर एक बड़ा बक्सा रखा गया था।

मृतका के पिता गोविंद प्रसाद (Govind) (निवासी – बेलवा, कुचायकोट) ने बताया कि शादी के समय अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था, फिर भी ससुराल वाले सोना और गाड़ी की मांग करते रहे।
Gopalganj dowry murder में पुलिस जांच में जुटी
बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी आरोपी ससुराल वाले फरार हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को गोपालगंज सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) भेजा गया है।








