Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj fight news 2025: गोपालगंज में कूड़ा फेंकने के विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह लोग घायल

On: August 20, 2025 4:52 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज में कूड़ा फेंकने को लेकर मारपीट Gopalganj fight news –

गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ‘मारपीट’ हुई। इस दौरान इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है।

छह लोग घायल – Gopalganj fight news

जख्मी लोगों की पहचान बीरा यादव, संजीत यादव, रंजीत यादव,वीरेश यादव, विशाल यादव और अमरजीत यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मधु सरेया गांव निवासी जख्मी और उनके पड़ोसी कूड़ा फेंकने के विवाद में दोनों पक्ष आपस में उलझ पडे। बात इतनी बढ़़ी कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

इस मारपीट में एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, घायलों में कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे डलाज के लिए स्थानीय प्रथमिक स्वास्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Gopalganj fight news

जबकि प्रथमिक स्वास्य केंद्र में डलाजरत एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मांझागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया!

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Gopalganj fight news 2025: गोपालगंज में कूड़ा फेंकने के विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह लोग घायल”

Leave a comment