Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 4 गिरफ्तार – संदिग्ध कागजात और कार जब्त | Gopalganj News 2025

On: October 27, 2025 3:07 PM
Follow Us:
Gopalganj News 2025
---Advertisement---

टीडीएस वायरलस संवाददाता प्रतिभा कुमारी: गोपालगंज में धर्म परिवर्तन कराने का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार, संदिग्ध कागजात और कार जब्त – पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोपालगंज जिले (Gopalganj District) के हथुआ थाना (Hathuwa Thana) क्षेत्र के सोहागपुर गांव (Sohagpur Gaw) में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से यह बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से संदिग्ध दस्तावेज़ और एक चारपहिया वाहन (पटना नंबर की कार) को जब्त किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है —
1. विलियम मथाई, निवासी – कैरिमपारा, पालक्कड़ (केरल) William Mathai, resident of Carimpara, Palakkad (Kerala)
2. सरिकन अब्राहम, निवासी – मेमना चंदया, कोल्लम (केरल) Sarikan Abraham, resident of Lamb Chandaya, Kollam (Kerala)
3. ससकीता बानो, निवासी – चेलिगंडा, गजपति (ओडिशा) Saskita Bano, Resident – ​​Cheliganda, Gajapati (Odisha)
4. रंजन वीरो, निवासी – उदयगिरि, गजपति (ओडिशा) Ranjan Viro, resident of Udayagiri, Gajapati (Odisha)

Gopalganj News 2025 – जानकारी के अनुसार, ये लोग गांव में एक गुप्त धार्मिक बैठक कर रहे थे, जिसमें ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था।

Gopalganj News 2025 – आरोप है कि लोगों को लालच दिया गया कि अगर वे धर्म परिवर्तन करते हैं तो – बच्चों की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, हर व्यक्ति को ₹5000 मासिक सहायता मिलेगी, गाव के लोगों ने बताया कि ये आरोपी हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें भी कर रहे थे।

Gopalganj News 2025 – ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश – ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हथुआ थाना पुलिस (Hathuwa Thana Police) की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस धर्म परिवर्तन गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

पुलिस (Police) जांच के मुख्य बिंदु: क्या यह धर्म परिवर्तन किसी प्रलोभन, दबाव या धोखे से किया जा रहा था? क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या संस्था काम कर रही है? क्या इलाके में पहले भी ऐसे प्रयास किए गए थे?

Gopalganj News 2025
गाव का फोटो – पुलिस ने कार को किया जब्त | img

Gopalganj News 2025 

Gopalganj News 2025 | फिलहाल गांव में स्थिति पुलिस की मौजूदगी में नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना के बाद से गाव में थोड़ा धर्म को लेकर गंभीर माहौल बना हुआ है।

Pratibha Kumari

प्रतिभा कुमारी – 12वीं की छात्रा और वायरल न्यूज़ व देश-दुनिया श्रेणी की कंटेंट राइटर, जो पाठकों को सरल, रोचक और भरोसेमंद खबरें उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं। Pratibha Kumari

Join WhatsApp

Join Now