टीडीएस वायरलस न्यूज़ – बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर थाना क्षेत्र स्थित वीएम फील्ड डिज्नीलैंड मेला – Disneyland Fair Murder में रविवार की रात 18 वर्षीय छात्र Ayush Kumar आयुष कुमार उर्फ सुशील चौरसिया Soshil Chaurasiya की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक का दोस्त दीपू पांडेय Dipu Pandey ने बताया कि वह 6 दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था। इस दौरान सुशील एक लड़की के पीछे-पीछे घूमने लगा और उसका फोटो भी खींच रहा था। कुछ देर बाद सुशील और एक अन्य लड़के में विवाद हो गया।

उसी बीच बदमाशों ने उसे बाहर ले जाकर बुरी तरह पीटा।दोस्तों ने घायल सुशील को Sadar Hospital Gopalganj सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Disneyland Fair murder-सुशील मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छीत्तौली गांव निवासी राजकुमार चौरसिया का इकलौता बेटा था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था और पढ़ाई के साथ पिता की चश्मे की दुकान में भी हाथ बंटाता था। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Disneyland Fair Murder
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।







