Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज चुनाव में हिंसा: मोकामा हत्या के बाद कुचायकोट में चाकूबाजी, कांग्रेस-जदयू भिड़ंत | Kuchaykot Exclusive News

On: November 5, 2025 6:53 PM
Follow Us:
Kuchaykot Exclusive News
---Advertisement---

गोपालगंज/बिहार चुनावी दंगल में हिंसा – मोकामा के बाद अब गोपालगंज के कुचायकोट में चाकूबाजी, कांग्रेस-जदयू में भिड़ंत से तनाव

पटना/गोपालगंज, टीडीएस वायरलस संवाददाता: बिहार में विधानसभा चुनावी जंग अब सियासी भाषणों से आगे बढ़कर ज़मीन पर हिंसक होती जा रही है।

पटना के मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब गोपालगंज में कांग्रेस और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच खूनी भिड़ंत की खबर सामने आई है।

Kuchaykot Exclusive News | गोपालपुर (Gopalpur) इलाके में हुए टकराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। झड़प जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण कुशवाहा के समर्थकों के बीच हुई। घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kuchaykot Exclusive News | कांग्रेस समर्थक अनूप कुशवाहा (Anup Kushwaha) ने पुलिस को दिए बयान में कहा, रास्ता देने के बाद भी हमारे झंडे फाड़े गए। कुछ देर बाद 3–4 लोग आए और मुझ पर चाकू से हमला कर दिया।

वहीं जदयू ने भी थाने में कार्रवाई की मांग की है। दोनों दलों के बीच बढ़ते तनाव ने इलाके में माहौल को गर्म कर दिया है।

राजनीतिक के अनुभवि लोगो का कहना है कि मोकामा हत्या और अब गोपालगंज/कुचायकोट चाकूबाजी की घटनाएं यह संकेत दे रही हैं

Kuchaykot Exclusive News
Kuchaykot Assembly Constituency

कि चुनावी कटुता अब हिंसा में बदलती जा रही है। सवाल उठ रहा है – क्या लोकतंत्र का उत्सव अब खूनी अखाड़ा बनता जा रहा है?

Kuchaykot Exclusive News

बिहार (Bihar) की सियासत अब अपने उबाल पर है, भाषणों में तकरार है और सड़कों पर टकराव — लड़ाई सत्ता की है, लेकिन दांव पर लोकतंत्र की साख है।

 

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now