Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में धर्म पूछने पर युवक का अपहरण और बेरहमी से पिटाई, 10 के खिलाफ FIR दर्ज

On: August 18, 2025 7:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज, बिहार टीडीएस वायरलस संवाददाता

गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के नोनिया टोली निवासी बिगू कुमार शाह उर्फ विपुल कुमार साहनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बिगू का आरोप है कि बीते दिन वह बाईपास सड़क के पास मौजूद था, तभी अचानक 8 से 10 लोगों ने उसे जबरन उठाया और नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव ले गए। वहां पर आरोपियों ने उससे उसका धर्म पूछा और धर्म के नाम पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।

गोपालगंज
गोपालगंज में धर्म पूछने पर युवक की पिटाई – img

बिगू का कहना है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पीड़ित की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने घटनास्थल फतहा दरगाह का निरीक्षण किया।

उन्होंने इस पूरे मामले में पीड़ित आवेदक बिगू कुमार, निवासी चितु टोला थाना थावे से मिलकर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और सभी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की जांच में सहयोग करें। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

गोपालगंज अपहरण पिटाई

गोपालगंज SP अवधेश दीक्षित ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर नज़र रख रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिन पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिस पर पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment