Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

धोबवलिया गांव में वोट देने से मना करने पर चाकूबाजी – पाटीदार ने चाकू मारकर 3 लोगों को किया घायल | Gopalganj stabbing news

On: October 25, 2025 3:11 PM
Follow Us:
Gopalganj stabbing news
---Advertisement---

टीडीएस वायरलस न्यूज़गोपालगंज जिले (Gopalganj District) के माझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में वोट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, वोट देने से मना करने पर दो पक्षों के बीच भयंकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान कृष्णा साह, धर्मेंद्र साह और देवेंद्र साह (Krishna Sah, Devendra Shah, Dharmendra Sah ) के रूप में की गई है। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज (Sadar Hospital Gopalganj) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में जारी है।

Gopalganj stabbing news – गांव में चुनाव प्रचार के लिए आए एक प्रत्याशी के जाने के बाद दो समुदायों के बीच यह विवाद भड़क उठा। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कहा कि वे उस प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे, इसी बात पर पाटीदार समुदाय के कुछ लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया।

Gopalganj stabbing news – विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक पक्ष के व्यक्ति ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे तीन लोग लहूलुहान हो गए।

Gopalganj stabbing news
घायल परिवार – Sadar Hospital Gopalganj Photo

घटना की सूचना (Gopalganj stabbing news) मिलते ही माझागढ़ थाना पुलिस (Manjhagardh Thana Police) मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

Gopalganj stabbing news, पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Gopalganj stabbing news – परिवार वालो का आरोप

घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि “जब प्रत्याशी वोट मांगने आए थे, तब सब शांत थे। उनके जाते ही पाटीदार लोगों ने जबरन कहा कि वोट उसी उम्मीदवार को देना है। जब हमने मना किया, तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now