Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

साप्ताहिक कार्यक्रम के 5वें दिन अभाविप (Abvp) द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

On: July 12, 2025 5:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सारण/बिहार, टीडीएस वायरलस संवाददाता : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत 5वें दिन ‘एग्रीविजन’ नामक आयाम के तहत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ब्लूमिंग गार्डन पब्लिक स्कूल, सारण में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि, उन्नत खेती की तकनीकों, जैविक खेती, किसानों के योगदान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनके महत्व के प्रति जागरूक करना था।

Abvp saran bihar
एग्रीविजन आयाम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने उर्ध्वाधर खेती, जैविक कृषि और किसानों के सम्मान में लिखे प्रेरणादायक स्लोगन (Abvp)

Abvp

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उर्ध्वाधर खेती, उद्यानिकी, मौसम अनुकूल खेती, जैविक खेती, मोटे अनाज का उत्पादन और किसानों के सम्मान जैसे विषयों पर आकर्षक एवं विचारोत्तेजक स्लोगन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता ने छात्रों में रचनात्मकता के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को समझने की जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सारण, श्री सुनील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को “किसान” शब्द के महत्व और उसके व्यापक सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव से परिचित कराया। श्री तिवारी ने खेती से जुड़ी नई संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का किसान सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह एक उद्यमी की भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए मौसम आधारित खेती, बाजारोन्मुख उत्पादन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज की खेती तथा पशुपालन को खेती में शामिल करना आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि बदलते पर्यावरण और बाजार की मांग को देखते हुए हमें कृषि की पारंपरिक पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपनाना चाहिए। साथ ही छात्रों से अपील की कि वे कृषि को केवल एक पेशा न समझें, बल्कि इसे देश की आत्मा के रूप में देखें।

Abvp saran Bihar
कृषि के प्रति जागरूकता और किसानों के सम्मान में छात्रों ने प्रस्तुत किए प्रभावशाली स्लोगन – Abvp

एग्रीविजन के प्रांत सह-संयोजक श्री अश्विनी सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के इस विशेष आयाम ‘एग्रीविजन’ का उद्देश्य युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ना और उन्हें रासायनिक मुक्त, जैविक और टिकाऊ कृषि के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि अभाविप द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का लक्ष्य है कि विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में नवाचार करें और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

Abvp

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के दौरान बताया गया कि अनुष्का कुमारी ने प्रथम स्थान, रानी कुमारी ने द्वितीय स्थान, जबकि अंशिका कुमारी और आदर्श मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में ब्लूमिंग गार्डन पब्लिक स्कूल के फाउंडर श्री उपेंद्र कुमार, डायरेक्टर श्री धीरज कुमार, अभाविप के जिला सह-संयोजक श्री नवीन सोलंकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आकाश गोयल सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभाविप के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया, बल्कि कृषि और किसानों के प्रति संवेदनशीलता तथा सम्मान की भावना भी जागृत की। अभाविप द्वारा चलाया जा रहा यह साप्ताहिक कार्यक्रम निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को कृषि के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा। Abvp

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment