Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही Police की बड़ी कार्रवाई, वाहन जांच में 7.30 लाख रुपये नकद बरामद

On: October 7, 2025 2:59 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज में आचार संहिता लागू, पुलिस ने वाहन जांच में 7.30 लाख रुपये नकद बरामद | Gopalganj Police Crime News

Gopalganj News | Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी बीच गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 7 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पैसों किसका है स्पष्ट न होने पर वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार (Gopalganj Pravin Kumar) प्रभाकर के नेतृत्व में देर रात वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान चालक नकदी के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को ज़ब्त कर लिया।

Police एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी-गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बिना दस्तावेज़ बड़ी राशि का लेनदेन या परिवहन प्रतिबंधित है। पुलिस ने बरामद राशि को सील कर थाना लाया है और अब जांच की जा रही है कि यह रकम वैध है या नहीं।

Police
Gopalganj Police Check in Vehicle night – img

Awdhesh Dixit एसपी (Police) ने कहा — यदि यह राशि वैध पाई जाती है तो उचित प्रक्रिया के अनुसार लौटा दी जाएगी, लेकिन अगर इसका संबंध किसी गैरकानूनी या चुनावी गतिविधि से जुड़ा पाया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Gopalganj Police

गोपालगंज जिले के सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि सीमाओं पर जांच चौकियां सक्रिय रखी जाएं। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, नकदी या शराब की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाई गई है। चुनावी मौसम में यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि प्रशासन किसी भी स्थिति में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now