गोपालगंज/हथुवा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) हथुआ इकाई द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ की नई प्राचार्या प्रो० (डॉ०) अंजली गुप्ता जी को कार्यभार ग्रहण करने पर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही अभाविप, गोपालगंज के पूर्व जिला संयोजक दीपक रॉय जी तथा जिला सह संयोजक नवीन सोलंकी जी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ के 69 साल में पहली बार कोई महिला प्राचार्या की नियुक्ति हुई जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। प्राचार्या द्वारा आश्वासन दिया गया कि मेरे कार्यकाल में महाविद्यालय की रूपरेखा बदलेगी साथ ही सर्वांगीण विकास भी होगा। अभाविप सदैव से छात्रहित में कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी तथा छात्रहित में ये विचार रखती है कि प्राचार्या की नई, प्रभावी, मजबूत व संगठित कार्यनीति हो जो महाविद्यालय की सफलता को शिखर पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास करे।
Gopeshwar College Female Principal
साथ ही शैक्षणिक अराजकता अर्थात् शिक्षा प्रणाली में अव्यवस्था, अनिश्चितता और गड़बड़ी की स्थिति व अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, संसाधनों की कमी को दूर करने का सफल प्रयास करें। मौके पर नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा, कॉलेज मंत्री अमित कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनंदन सिंह, साक्षी, सानिया, शाहाना, जानु, शिल्पी, अदिति, शिवानी, आदि अन्य छात्र-छात्राएं भी नई प्राचार्या के सम्मान में उपस्थित थे।
प्राचार्या डॉ. अंजली गुप्ता (Anjali Gupta) का संकल्प
प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा, “मेरे कार्यकाल में कॉलेज की रूपरेखा बदलेगी, और हम सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। ”डॉ. अंजलि गुप्ता शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार, संसाधनों की कमी जैसे मुद्दों को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई।
अभाविप का दृष्टिकोण |
अभाविप ने कहा कि वह हमेशा से छात्रहित में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। संस्था चाहती है कि प्राचार्या की नई, प्रभावशाली, संगठित और मजबूत कार्यनीति से कॉलेज की सफलता शिखर तक पहुंचे।