Bhojpuri Industry news: Facebook और Instagram के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो (One Video 10:15Sec Kajal Kumari) को लेकर डांसर और सिंगर काजल कुमारी ने सामने आकर अपनी सफाई दी है।
Kajal Kumari latest news | काजल कुमारी ने कैमरे पर रोते हुए कहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो मेरा नहीं नहीं है। काजल ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी और कहा कि अगर तुम 30 लाख रुपए दे दो, तो मैं यह वीडियो हर जगह से डिलीट करवा दूँगा।
Kajal Kumari latest news | यह सुनकर काजल कुमारी भावुक हो गईं और रोने लगीं। काजल ने एक यूट्यूबर से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें बेवजह बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

Kajal Kumari latest news – Kajal Kumari Singer/Dancer ने बताया कि कुछ लोग फर्जी वीडियो बनाकर उनका नाम जोड़ रहे हैं, जिससे उनकी इमेज खराब की जा सके।
Kajal Kumari latest news – एक यूट्यूबर ने जांच करते हुए यह भी बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह असल में 4 साल पुराना है, और उसमें दिख रही लड़की काजल कुमारी नहीं है।
Kajal Kumari latest news – 2025
काजल ने जनता और अपने फैंस से अपील की है कि वे ऐसे फेक वीडियो पर भरोसा न करें और सच्चाई जाने बिना किसी के बारे में गलत धारणा न बनाएं। उन्होंने कहा मैं एक कलाकार हूँ, मेहनत से यहां तक पहुंची हूँ। कृपया झूठी खबरों पर यकीन मत करें।









