Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

पवन सिंह के घर में चोरी, राइफल की गोलियां और 15 लाख के जेवरात उड़ा ले गए चोर

On: June 25, 2025 12:51 AM
Follow Us:
---Advertisement---

आरा/बिहार, बिहार के रहने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के आरा स्थित घर में चोरी हुई है. नकदी और जेवर समेत कुल 15 लाख की चोरी हुई है. इसके अलावे घर में रखी राइफल की गोलियां भी गायब हुईं हैं. घटना सोमवार (Monday Midnight) देर रात की बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही कुछ घंटे लेट पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, आरा के (Majhauwa Ward Number 5) मझौंवा वार्ड नंबर 5 में पावर स्टार पवन सिंह का घर है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने खिड़की के रास्ते घर में घुसकर करीब 15 लाख रुपये की ज्वेलरी, 30 रायफल की गोलियां और 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए,

घर में पवन सिंह के सास-ससुर Kalwati Devi or Sunil Kumar Singh (कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह) रहते हैं, बताया जाता है कि घटना के वक्त दोनों दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर उन्हें शक हुआ और बाहर जाकर देखा तो खिड़की टूटी हुई थी,

Pawan Singh & Namrta Malla
पवन सिंह और नम्रलता मला – इमेज

वहीं घर की तलाशी लेने पर ज्वेलरी और नकदी गायब मिली, पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि चोरी हुए जेवरों में दो कंगन, लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, सिकड़ी, अंगूठी और छागल शामिल हैं.

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now