पुराने बैंक खातों में भूले पैसे वापस पाए जा सकते हैं – RBI ने शुरू की नई सुविधा
नई दिल्ली, टीडीएस वायरलस संवाददाता: अगर आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के पास ऐसा बैंक खाता है जो 10 साल से अधिक समय से निष्क्रिय (Inactive) है, तो अब खुशखबरी है! भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऐसे खातों की राशि वापस पाने के लिए UDGAM पोर्टल (https://udgam.rbi.org.in) शुरू किया है।
RBI UDGAM Portal – क्या है यह योजना?
RBI की जमाकर्ता शिक्षण और जागरूकता निधि (Depositor Education and Awareness Fund – DEA) में उन खातों का पैसा जमा होता है जो 10 वर्षों से उपयोग में नहीं रहे। लेकिन अब ग्राहक या उनके परिजन इस राशि पर दावा कर सकते हैं।
RBI UDGAM Portal | पैसे वापस पाने की प्रक्रिया:
- UDGAM पोर्टल (https://udgam.rbi.org.in) पर जाएं
- अपना नाम, बैंक का नाम और अन्य विवरण भरें
- अगर आपका पैसा DEA फंड में है, तो जानकारी मिल जाएगी
- अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाएं
- KYC दस्तावेज़ (आधार, पैन, वोटर ID, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) जमा करें
- ब्याज सहित अपनी राशि वापस पाएं
विशेष शिविर – RBI UDGAM Portal:
RBI ने बताया है कि अक्तूबर से दिसंबर 2025 के बीच देशभर के बैंकों में “दावा न की गई जमाराशियों” के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

RBI का संदेश | RBI UDGAM Portal: जानकार बनिए, सतर्क रहिए — अपने पैसे को यूं ही मत भूलिए।












