बैकुंठपुर, टीडीएस वायरलस गोपालगंज: शुक्रवार शाम गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना (Baikunthpur Thana) क्षेत्र के उत्तर बनकट्टी गांव (Uttar Bankatti Gaw) में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 30 वर्षीय रिंकू तिवारी, (Rinku Tiwari murder case) पत्नी रवि तिवारी, की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई,
जबकि उनके ससुर भगवान तिवारी (Bhagwan Tiwari) गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद पूरे गाँव में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया है।
सूत्रों के मुताबिक, Rinku Tiwari murder case भगवान तिवारी और उनके पड़ोसी के बीच पांच कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष ने फर्जी कागजात के जरिए जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी।
जब भगवान तिवारी (Bhagwan Tiwari) ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद रक्तरंजित हिंसा में बदल गया।
आरोपियों ने घर (House) में घुसकर ससुर-बहू पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। गंभीर रूप से घायल दोनों को बैकुंठपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिंकू तिवारी (Rinku Tiwari murder case) को मृत घोषित कर दिया।
भगवान तिवारी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर (Sadar Hospital Gopalganj) किया गया है।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान (Subash Kumar Paswan) मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (Postmatm) के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।
Rinku Tiwari murder case – रिंकू तिवारी अपने पति के साथ लुधियाना (Ludhiana) में रहती थीं और 2 नवंबर को परिवार सहित गांव आई थीं। परिवार का आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से हमला योजनाबद्ध तरीके से किया गया।
Rinku Tiwari murder case
पूरे गाँव में आक्रोश और शोक की लहर है। मृतका के 11 वर्षीय बेटे राजू तिवारी (Raju Tiwari) और 7 वर्षीय बेटी रिया कुमारी (Riya Kumari) मां का शव देखकर बेसुध हो गए। परिजन पवन कुमार (Pawan Kumar) सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।







