Gopalganj Police encounter: ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी विकास सिंह कुशवाहा (22) गोली लगने से घायल

क्राइम न्यूज़ अपडेट गोपालगंज: मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलर्स दुकान लूटकांड के आरोपी के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gopalganj police encounter

घायल बदमाश की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर जनता बाजार गांव निवासी विकास सिंह कुशवाहा (22) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय कृष्णा सिंह का बेटा है।

gopalganj police encounter
गोपालगंज पुलिस मुठभेड़ में घायल लूटकांड आरोपी विकास सिंह कुशवाहा का फोटो 

Gopalganj police encounter मे एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी किसी अन्य आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जलालपुर गांव के पास पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। 1 (एक) गोली पुलिस वाहन पर लगी।

Gopalganj police encounter – पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। गिरने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

Gopalganj police encounter
घटना मे क्या हुआ गोपालगंज पुलिस अपने मे सहमति बनाते हुए – img

एसपी के अनुसार, आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह 2019 से अब तक लूट और हत्या के कई मामलों में जेल जा चुका है, पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में बीते 6 अगस्त को दिनदहाड़े सुरभि ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी।

जिसमें सारण डीआईजी ने बताया था कि अपराधियों ने करीब 10 से 15 लाख रुपए के गहनों और नगदी की लूट की थी। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के पहचान करने का दावा किया था। इस ज्वेलरी शॉप लूट कांड में विकास सिंह कुशवाहा शामिल था। इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ छापेमारी कर रही थी।

Related Posts

One Thought to “Gopalganj Police encounter: ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी विकास सिंह कुशवाहा (22) गोली लगने से घायल”

  1. […] वाले अस्पताल में रेफर किया जाएगा।” Gopalganj Police encounter: ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी […]

Leave a Comment