Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle
---Advertisement---

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन: गोपालगंज में 7 सितंबर को होगा NDA का कार्यकर्ता महासम्मेलन, कई मंत्री भी होंगे शामिल

On: September 7, 2025 2:39 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज टीडीएस वायरलस संवाददाता (बिहार): बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने एक बड़ा आयोजन करने का फैसला किया है। 7 सितंबर को गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड स्थित रामजानकी मठ खेल मैदान, विशुनपुरा सोनहुला गोखुल में NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी की संभावना जताई जा रही है।

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन की ताकत का प्रदर्शन होगा

इस महासम्मेलन में NDA के सभी घटक दल –

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • जनता दल (यूनाइटेड) (JDU)
  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP-RV)
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM-सेक्युलर)
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM)

के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। गठबंधन इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने संगठनात्मक ढांचे और चुनावी तैयारी की ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है।

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन मे कई मंत्री होंगे मौजूद

महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। आयोजन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कुचायकोट सीओ मनीभूषण कुमार और थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन में उत्साह

NDA नेताओं के अनुसार, यह महासम्मेलन पूरी तरह कार्यकर्ताओं को समर्पित होगा। इसमें जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती, चुनावी रणनीति, बूथ लेवल मैनेजमेंट और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन मे सीट बंटवारे पर भी हो सकती है चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस महासम्मेलन में गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी महत्वपूर्ण विमर्श हो सकता है। फिलहाल इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन
NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन मे बैठने के लिये बनाये गए – पंडाल

NDA कार्यकर्ता महासम्मेलन – संगठन ही शक्ति

NDA इस सम्मेलन के ज़रिए यह संदेश देना चाहता है कि गठबंधन एकजुट है और कार्यकर्ताओं की ताकत ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है। इसके माध्यम से विपक्ष को कड़ा राजनीतिक संदेश भी दिया जाएगा।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now