बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर Bihar Election 2025 | कुचायकोट विधानसभा से ब्रेकिंग न्यूज़ टीडीएस वायरलस संवाददाता
कुचायकोट विधानसभा, गोपालगंज: चुनावी माहौल में जहां पूरे बिहार में टकराव की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं आज कुचायकोट बाजार से एक सौहार्द और मर्यादा की मिसाल देखने को मिली।
पांच बार से लगातार जीत रहे बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय (Amrendra Kumar Pandey) का विशाल काफिला जब कुचायकोट बाजार (Kuchaykot Bazar) से गुजर रहा था, तभी सामने से जन सुराज प्रत्याशी विजय चौबे (Jan Suraaj Party Vijay Chaubey) का काफिला आ गया। दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियाँ, हजारों समर्थक, जोश भरे नारे और झंडों का शोर माहौल को तीव्र बना रहा था।

Bihar Election 2025 | ऐसे तनावपूर्ण क्षण में अमरेन्द्र पाण्डेय ने वह कर दिखाया जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है — Amrendra Pandey ने अपनी गाड़ी रोककर विजय चौबे (Vijay Chaubey) को झुककर प्रणाम किया।

पूर्व आईएएस और दो बार विधायक रहे स्व. बच्चा चौबे के पुत्र विजय चौबे ने भी मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया और हाथ मिलाया। कुछ पल के लिए नारे थम गए, भीड़ शांत हो गई, और हवा में एक सद्भाव और सम्मान की भावना तैरने लगी।
Bihar Election 2025 – राजनीति में प्रतिस्पर्धा बनी रहे, लेकिन मर्यादा और सम्मान की परंपरा कायम रहे, यही संदेश इस दृश्य ने दिया है। कुचायकोट ने आज दिखा दिया — यह बिहार है, यहां राजनीति के साथ संस्कार भी जीवित हैं।








