Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj Pickup accident: बेकाबू पिकअप की टक्कर, बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

On: July 29, 2025 4:21 AM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडिला गांव के पास एनएच-27 पर सोमवार को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Gopalganj Pickup accident
घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाते वक्त – img

घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए Gorakhpur Medical College Refer (गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर) कर दिया।

एनएच 27 एक्सीडेंट न्यूज | Gopalganj Pickup accident

घायलों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के दलेया गांव निवासी परमेश्वर राम के बेटे बिट्टू कुमार, चुनमुन शर्मा के बेटे मोहित कुमार और मैनेजर साह के बेटे गुलशन कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने गोपालगंज जा रहे थे। तभी बसडिला गांव के पास एक बेकाबू पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

Gopalganj Pickup accident
एनएच 27 एक्सीडेंट न्यूज – img

पिकअप चालक फरार | Gopalganj Pickup accident

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

Gopalganj Pickup accident
गोपालगंज सड़क दुर्घटना – img

नगर थाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। घटनास्थल से पिकअप के टायरों के निशान और CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment