टीडीएस वायरलस संवाददाता: गोपालगंज जिला (Gopalganj District) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शादी से ठीक दो दिन पहले तिलक समारोह के बीच एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना मांझागढ़ थाना (Manjhagardh Thana) क्षेत्र के आदमापुर गांव (Aadampur Village) की है, जहां घर में अष्टयाम का आयोजन चल रहा था। रोशनी कम होने पर अमित ने जनरेटर का वोल्टेज बढ़ाने की कोशिश की,
तभी वह तेज करंट की चपेट में आ गया। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Gopalganj Electric Shock Death | परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Gopalganj Electric Shock Death
जिस घर में कुछ ही घंटों बाद तिलक और दो दिन बाद शादी की शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।








