गोपालगंज में मक्के की फसल विवाद में किशोरी पर 14 बार लाठी से हमला, CCTV फुटेज वायरल
बिहार – गोपालगंज जिले में मक्के की फसल विवाद ने मार पिट रूप ले लिया। गांव के राकेश युवक ने 17 वर्षीय किशोरी खुशबू कुमारी पर लाठी से 14 बार लगातार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घायल Khushboo Kumari (खुशबू कुमारी) अनिल सिंह की बेटी, को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Khushboo Kumari के बयान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Khushboo Kumari (खुशबू) के खेत में मक्के की फसल लगी थी। आरोप है कि पाटीदार समुदाय के राकेश कुमार ने फसल काटकर बर्बाद कर दी। विरोध करने पर राकेश कुमार आरोपी ने गुस्से में लाठी उठाई और ताबड़तोड़ 14 बार हमला कर दिया।

CCTV फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पीड़िता को जमीन पर गिराने के बाद भी हमलावर मरता रहा लाठी से। गाँव के लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद ही हमला रुका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।