Gopalganj land dispute: गोपालगंज में भूमि विवाद में मारपीट, युवती समेत 3 लोग घायल

टीडीएस वायरलस संवाददाता गोपालगंज- Gopalganj land dispute

गोपालगंज: सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव में 52 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में रविवार को हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट की घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए।

Gopalganj land dispute
गोपालगंज भूमि विवाद घायल युवक का फोटोGopalganj land dispute

घायलों में संतोष प्रसाद, गुड्डू प्रसाद और संतोष की बेटी आरती कुमारी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, जो गाली-गलौज में बदली और फिर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे।

गोपालगंज सदर हॉस्पीटल भेजा गया-Gopalganj land dispute

घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दो घायलों की हालत स्थिर है।

Gopalganj land dispute
गोपालगंज भूमि विवाद में घायल दूसरा युवक का फोटो – Gopalganj land dispute

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्राप्त आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


गोपालगंज से ताज़ा न्यूज़ के लिये निचे क्लीक करे:

Related Posts

Leave a Comment