Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

Gopalganj road Accident: मंगलपुर रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर, भाई-बहन घायल

On: July 21, 2025 8:05 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बिहार/गोपालगंज न्यूज़ Gopalganj road Accident – गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक सवार भाई और दो बहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सिवान जिले के चकिया गांव निवासी Ritesh Kumar Yadaw (रितेश कुमार यादव) और उनकी बहन आरती देवी (Arti Devi) और Anshu Kumari (अंशु कुमारी) के रूप में किया गया।

Gopalganj road Accident
हादसे में घायल लोगों की पहचान सिवान जिले के चकिया गांव पुस्टि हुई

तीनों बाइक पर सवार होकर बेतिया परीक्षा देने जा रहे थे। तभी इन लोगों की बाइक को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Gopalganj road Accident

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी
जादोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

स्कॉर्पियो चालक (Scorpio Driver) फरार, मामला दर्ज

पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद से शहर में सनसनी फैल गई है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now