Kargil Vijay Diwas: मेरा युवा भारत गोपालगंज ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गोपालगंज: शुक्रवार को मेरा युवा भारत गोपालगंज के द्वारा जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह के मार्गदर्शन से एवं मंगल पांडे युवा मंडल सलेहपुर के अध्यक्ष आदित्य कुमार तिवारी और गोपालगंज प्रखण्ड के नव चयनित स्वयंसेवक अनीश कुमार के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम कमला राय कॉलेज में किया गया।

हर साल 26 जुलाई का दिन देश में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य ना सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि देशभक्ति की भावना को मजबूत करना भी है। यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासी देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं और कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने मुल्क की सीमाओं की रक्षा के लिए वीरता से साथ लड़ाई लड़ी। पूरा देश उन अमर शहीदों को नमन कर रहा है।

Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas – img

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच के पाण्डेय सर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए शत्रुओं का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन सबको धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था।

साथ ही दर्शनशास्र के अध्यापक प्रो प्रवीण पाण्डेय सर ने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है। इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कायरों को धूल चटा दी और अंत में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा। साथ ही अंग्रेजी विषय के अध्यापक प्रो संदीप सर ने कहा कि देश की रक्षा में लगे उन सभी भारतीय जवानों एवं शाहिद हुए उन वीर सपूतों से हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए और हम जिस क्षेत्र में है उसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

Kargil Vijay Diwas

मौके पर उपस्थित उचकागांव ब्लॉक के नव चयनित स्वयंसेवक नवीन सिंह ने कहा कि साथियों आज के दिन हमें अपने सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। साथ ही शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए हमेशा प्रयासरत रहने का संकल्प लेना चाहिए। संगोष्ठी समापन के तुरंत बाद शहीद स्मारक चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया एवं विशाल विजय रैली निकाली गई साथ ही साथ शहीदों को याद कर पौधा रोपण किया गया।

Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas – Gopalganj img

मौके पर डॉ मोहन कुमार लाल सर, अविनाश सिंह, शालिनी कुमारी, शंभू प्रसाद, तेजस्वी कुशवाहा, विराट, संकेत कुमार, विवेक प्रिंस यादव, बाला जी, रितिक पड़ीत सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment