लीडरशिप बूट कैंप गोपालगंज 2025, गोपालगंज स्थित लक्ष्मी होटल में आज का समापन हमारे गोपालगंज के साइबर क्राइम के दरोगा मनीष कुमार और रुचि कुमारी ने बच्चों को साइबर क्राइम से कैसे बचे इस बारे में बच्चों को अपने विभाग के अनेक समस्याओं का उदाहरण देकर बच्चों को सशक्त करने का प्रयास किये। वही माय भारत की जिला युवा अधिकारी ने भी बच्चों के उज्जवल की कामना करती हुई बताई की आज के इस अंतिम दिन में यह बताना चाहुंगी कि कैसे अपने आप को साइबर क्राइम से बच्चे और अपने जीवन में कैसे एक लीडर के रूप अपने अनेक कार्यों का निर्वहन कैसे करेंगे कि हमारे समाज, राज्य, और राष्ट्र के विकास में हम अपना अहम योगदान कैसे कर सकते है।
Leadership Boot Camp Gopalganj 2025
प्रशिक्षण में युवा संसद कार्यक्रम सरकार की योजनाओं की जानकारी योग व्यक्तित्व विकास सामुदायिक विकास और युवाओं के राष्ट्र के प्रति दायित्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सशक्त करना है।

प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को ने लीडरशिप कम्युनिकेशन स्किल पर जानकारी देते हुए बताया कि नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए निरंतर सीखना आत्म जागरूकता और विकास के मानसिकता की आवश्यकता होती है। आप औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त करके अन्य टीम लीडरों से सीख कर और भावनात्मक बुद्धिमत्ता समस्या समाधान और संगठनात्मक कौशल पर लगातार काम करके सुधार कर सकते हैं। कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने के लिए आप समय निकले अपने बात को स्पष्टता से प्रस्तुत करने के लिए सुनने का ध्यान दें और अपने विचारों को सही समय पर प्रकट करें।
लीडरशिप बूट कैंप गोपालगंज
स्पष्ट संक्षिप्त ओवर स्पष्ट भाषा का उपयोग करें। आत्मा संवेदना बढ़ाएं और अपनी गलतियों से सीखे। अंत में प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर अनीश कुमार, आदित्य कुमार, एम टी एस शंभूनाथ प्रसाद एवं विकाश कुमार साह आदि मौजूद थे।








