Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

गोपालगंज में ‘मेरा युवा भारत’ का 3 दिवसीय लीडरशिप बूट कैंप शुरू

On: July 16, 2025 5:34 PM
Follow Us:
---Advertisement---

गोपालगंज/बिहार – मेरा युवा भारत गोपालगंज’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूट कैंप की शुरुआत लक्ष्मी होटल परिसर में भव्य रूप से हुई। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह और सहायक लेखापाल सुधांश त्रिपाठी ने की।

इस बूट कैंप का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, संवाद कौशल, शासन प्रणाली की समझ और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाना है। प्रतिभागियों को युवा संसद, सरकारी योजनाओं की जानकारी, योग, व्यक्तित्व विकास, और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Yuva Bharat Gopalganj मेरा युवा भारत
Yuva Bharat Leadership Boot Camp Gopalganj

प्रशिक्षक ने कहा, मेरा युवा भारत “नेतृत्व कौशल के लिए निरंतर सीखना, आत्म-जागरूकता और विकास की मानसिकता जरूरी है।” वहीं कम्युनिकेशन स्किल के लिए स्पष्ट और संवेदनशील अभिव्यक्ति, सुनने की कला और आत्म-सुधार को अहम बताया गया।

मेरा युवा भारत –

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रशिक्षक सतीश चंद्र वर्मा, ब्रजेश कुमार, डॉ विशाल कुमार, पिंकी गुप्ता, एमटीएस विकास कुमार शाह, अनिश कुमार, राजन तिवारी और नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment