विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी ने पुलिस पे लगाये आरोप

पटना/बिहार, दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadaw) वो इस समय भागलपुर जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। बावजूद इसके, उनके परिवार पर पुलिसिया कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में विधायक की पत्नी रिंकू कुमारी (Rinku Kumari) ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “मेरे पति पहले से जेल में हैं, फिर भी (Police) पुलिस रात में दीवार फांदकर घर में क्यों घुसती है?”

रिंकू कुमारी के अनुसार, 22 जून की रात करीब 12 बजे, 12 अलग-अलग थानों की पुलिस की टीम ने दानापुर (Danapur) के कोथवां स्थित उनके घर की, चार दीवारी फांदकर छापेमारी की। रिंकू ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया। रिंकू कहा, “मेरे पति ने पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है और फिलहाल जेल में हैं। इसके बावजूद प्रशासन का यह रवैया सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है।”

MLA की पत्नी ने कहा कि उनके पति (Husband) को जानबूझकर फंसाकर राजनीतिक रूप से बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “पिछड़ी जाति से होने के कारण हमारे परिवार को टारगेट किया जा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष के कई अगड़ी जाति के विधायक नामजद मुकदमों के बावजूद जेल से बाहर हैं।”

बिधायक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के पटना जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है। विधायक रीतलाल यादव और उनके परिवार को टारगेट कर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। प्रशासन सत्ता के इशारे पर काम कर रहा है।

TdsVirals
जब मेरे पति जेल में हैं, तो पुलिस रात में घर में क्यों घुसती है

बताया जा रहा है कि स्थानीय बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने यह छापेमारी की थी। बिल्डर का आरोप है कि दानापुर में निर्माणाधीन एक भवन की दीवार तोड़ी गई, जिसके पीछे विधायक रीतलाल यादव का नाम लिया गया। ऐसी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कोथवां गांव स्थित उनके घर पर छापेमारी की।

पटना एसपी भानुप्रताप सिंह (Patna SP, BahnuPratap Singh) ने कहा कि, “मामले की जांच प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है। छापेमारी किसी पूर्व नियोजित उद्देश्य से नहीं, बल्कि शिकायत के आलोक में की गई है।”

Related Posts

Leave a Comment