गोपालगंज, बिहार | Tds Virals – गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव (Turkaha Gaw) में सोमवार (Monday) दोपहर 18 वर्षीय शाहबाज आलम (Sahbaj Alam) की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब वह रील्स बनाते (Reels Create) समय गंडक नहर में गिर गया और तेज धारा में बहकर लापता हो गया।
- नदी में लापता युवक का नाम: शाहबाज आलम
- पिता का नाम: नौशाद अली
- निवासी: छपिया, वार्ड नंबर 24, गोपालगंज – Chapiya Ward N. 24 Gopalganj
- उम्र: 18 वर्ष
शाहबाज अपने Friend (दोस्त) के साथ तुरकहा गांव के पास गंडक नहर (Gandak Nahar) पर बने रेल पुल (Rail Pul) पर गया था। दोनों युवक मोबाइल से इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) बना रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने से शाहबाज सीधे नहर में जा गिरा। और लापता हो गया, घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची

- स्थानीय गोताखोर युवक को ढूंढ़ने में जुटे हैं
- एसडीआरएफ टीम (SDRF) को भी अलर्ट कर दिया गया है
- सदर सीओ रजत बर्णवाल (Sadar CO Rajat Barnwal) ने बताया कि युवक की खोजबीन जारी है, और पुलिस जांच में जुटी है
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नहर की पानी तेज धारा के कारण शाहबाज काफी दूर तक बह गया होगा, जिससे खोज में दिक्कत आ रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।