Gopalganj Bijli Mistri Current Se maut: फुलवरिया में करंट लगने से 1 बिजली मिस्त्री धर्मेंद्र सिंह की मौत,

ब्रेकिंग न्यूज़: गोपालगंज में करंट हादसा, बिजली मिस्त्री की मौत 

टीडीएस वायरलस संवाददाता | Report by Tuntun Singh: बिहार के गोपालगंज ज़िले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजापुरी गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां करंट लगने से बिजली मिस्त्री धर्मेंद्र सिंह की मौत हो गई।

  • मृतक की पहचान हरि लाल सिंह के बेटे धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
  • धर्मेंद्र गांव के ही एक व्यक्ति के घर बिजली सप्लाई ठीक करने गए थे।
  • काम के दौरान वह अचानक विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही अचेत हो गए।
  • आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार का हाल बहुत ख़राब, Gopalganj Bijli Mistri Current Se maut

धर्मेंद्र सिंह बिजली के काम से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर पसर गया।

Gopalganj Bijli Mistri Current Se maut
गाँव मे भीड़ – img

डॉक्टरों का बयानडॉक्टरों के अनुसार करंट का झटका इतना तेज था कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Related Posts

One Thought to “Gopalganj Bijli Mistri Current Se maut: फुलवरिया में करंट लगने से 1 बिजली मिस्त्री धर्मेंद्र सिंह की मौत,”

  1. […] स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। Gopalganj Bijli Mistri Current Se maut: फुलवरिया में करंट […]

Leave a Comment