Horizontal Scroll Menu - TdsVirals
Home Gopalganj World Entertainment Education Virals Sports Business Lifestyle

मांझा थाना: बच्चे को बचाने के चक्कर में सारण नहर (Saran Nahar) में गिरा ई-रिक्शा, महिला लापता

On: September 27, 2025 9:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Gopalganj News टीडीएस वायरलस संवाददाता  (गोपालगंज न्यूज़): शुक्रवार को गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। इलाज के लिए शहर जा रहे एक परिवार की ई-रिक्शा अचानक सारण नहर में पलट गई। हादसा तब हुआ जब पुल पार करते समय अचानक एक बच्चा सामने आ गया। ई-रिक्शा चालक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

ई-रिक्शा में सवार रमेश यादव (कर्णपुरा अहिरटोली निवासी), उनकी पत्नी मीरा देवी (32 वर्ष) और 8 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार नहर में गिर गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए रमेश यादव और उनके बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश पत्नी मीरा देवी अब तक लापता हैं।

ग्रामीण ने बताया कि ई-रिक्शा चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। Saran Nahar हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि चालक मौके से नहीं भागता तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी।

Saran Nahar SDRF टीम कर रही तलाश- सूचना पाकर मांझा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका।

Saran Nahar

मीरा देवी Saran Nahar मे लापता होने से परिवार सदमे में है। मृतक महिला के दो छोटे बच्चे और दो बेटियां हैं। ग्रामीणों और परिजनों में चालक की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।

Tuntun Singh

मैं टीडीएस वायरलस का संस्थापक हूँ, जो एक गतिशील समाचार मंच है जो खेल, शिक्षा, मनोरंजन, गोपालगंज और अन्य क्षेत्रों की ताज़ा खबरें प्रदान करता है। मैंने टीडीएस वायरलस को विविध पाठकों के लिए एक विश्वसनीय समाचार और सूचना स्रोत के रूप में स्थापित किया है। Tuntun Singh

Join WhatsApp

Join Now