गोपालगंज/टीडीएस वायरलस संवाददाता: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से गोपालगंज शहर के आशीर्वाद वाटिका में “युवा मतदाता सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
Youth must vote – कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए।
Youth must vote – कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मध्य-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन, जिला प्रमुख प्रो. मनोज सर, नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, जिला संयोजक मंजीत राय तथा राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत सह-संयोजक हर्षिता कुमारी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता याज्ञवल्क्य शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि — लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा अधिकार है। युवा वर्ग को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। किसी दल के लिए नहीं, बल्कि विकसित बिहार और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है, वे अपना मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) जरूर बनवाएं और मतदान अवश्य करें।
Youth must vote | कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने की अपील की।
Youth must vote – Gopalganj Abvp
इस मौके पर विभाग संयोजक अनीश कुमार, खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह, जिला सह संयोजक प्रतीक मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन सोलंकी, रोहित जायसवाल, हरिओम राय, आकाश गोयल, विवेक कुमार, प्रियांशु राय, विकी कुशवाहा, तेजस्वी कुशवाहा, रितिक श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, अश्विन कुमार, अधिवक्ता राजन, आदित्य उपाध्याय, कृष्णा कुमार, रितिक पंडित, आशुतोष कुमार, अंजली गुप्ता, जूली कुमारी, कविता कुमारी, पलक, संध्या और प्रगति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे!








