गोपालगंज (विजयीपुर): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह स्नान करने पहुंचे दो चचेरे भाइयों की खनुआ नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा विजयीपुर प्रखंड के चखनी घाट पर सुबह लगभग 5 बजे हुआ।
दोनों मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी अभिषेक कुमार शर्मा (16 वर्ष) और चंदन कुमार शर्मा (17 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए।
Gopalganj News exclusive – सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
घटना के दौरान उनके साथी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों स्नान करने के दौरान तेज बहाव में आगे बढ़ गए थे और गहरे कुंड में समा गए।
चंदन को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अभिषेक का शव घंटों बाद बरामद हुआ।
इस दौरान दो अन्य युवक अंकित और रब्बी कुमार सिंह भी डूबने लगे थे, लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बचा लिया।
Gopalganj News exclusive – इकलौता बेटा था चंदन, पिता रहते हैं विदेश में: चंदन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता अमित शर्मा विदेश में रहते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं अभिषेक दो भाइयों में बड़ा था। पूरे नोनिया छापर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार नोनिया छापर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
बैकुंठपुर में भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हादसा, युवक की मौत | Gopalganj News exclusive: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव के पास भी बुधवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान एक युवक गंडक नदी में डूब गया।
मृतक की पहचान कन्हैया कुमार (22 वर्ष), निवासी कौड़िया मठिया (सीवान) के रूप में हुई है।

कन्हैया अपने फूफा के घर फैजुल्लाहपुर आया था और सुबह स्नान करने नारायणी नदी तट गया था। स्नान के दौरान अचानक वह तेज धारा में बह गया।
Gopalganj News exclusive
मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।








